Rinku Singh: नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे रिंकू सिंह ने जड़ा जोरदार छक्का, बच्चे को आई चोंट, अब सोशल मीडिया में हो रही जमकर तारीफ…

Rinku Singh: खेल डेस्क: IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारी शुरूकर दी है. कोलकाता नाइट राइडर्स के फिनिशर रिंकू सिंह नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे है. पिछले सीजन में रिंकू सिंह ने अपने दमदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने अपने आप को एक बेहतरीन फिनिशर के रूप में पेश किया. अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सोशल मीडिया साइट X (ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उनका मानवीय रूप नजर आया.

Rinku Singh: रिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2023 बेहद खास रहा. इस सीजन रिंकू सब से ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने वाले खिलाड़ी बने. IPL 2023 के प्रदर्शन के आधार ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली. उन्होंने T20 इंटरनॅशनल में बतौर फिनिशर 15 मुकाबलें खेले. और 356 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़े. T20I में उनका बेस्ट स्कोर 69* है.

Rinku Singh: आईपीएल की तैयारी में लगे रिंकू सिंह नेट्स में प्रेक्टिस कर रहे थे. इस दौरान रिंकू ने गगनचुंबी छक्का जड़ा और गेंद सीधी बॉउंड्री में खड़े बच्चे के सिर पर जा लगी. हालांकि, बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आई. जिसकी भनक लगते ही रिंकू तुरंत उस बच्चे पास पहुंचे और उसका हाल चाल जाना पूछा. रिंकू ने उसे कोलकाता नाइट राइडर्स की टोपी भेंट की. इस दौरान केकेआर के कोच अभिषेक नायर भी मौजूद थे. रिंकू ने बड़ा दिल दिखाते हुए बच्चे को ऑटोग्राफ कर कैप भेंट किया. इससे उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे है. और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे है.

Read more: https://newsplus21.com/rinku-singh-rinku-singh-who-was-practicing-in-the/
Rinku Singh: नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे रिंकू सिंह ने जड़ा जोरदार छक्का, बच्चे को आई चोंट, अब सोशल मीडिया में हो रही जमकर तारीफ… Rinku Singh: खेल डेस्क: IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारी शुरूकर दी है. कोलकाता नाइट राइडर्स के फिनिशर रिंकू सिंह नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे है. पिछले सीजन में रिंकू सिंह ने अपने दमदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने अपने आप को एक बेहतरीन फिनिशर के रूप में पेश किया. अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सोशल मीडिया साइट X (ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उनका मानवीय रूप नजर आया. Rinku Singh: रिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2023 बेहद खास रहा. इस सीजन रिंकू सब से ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने वाले खिलाड़ी बने. IPL 2023 के प्रदर्शन के आधार ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली. उन्होंने T20 इंटरनॅशनल में बतौर फिनिशर 15 मुकाबलें खेले. और 356 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़े. T20I में उनका बेस्ट स्कोर 69* है. Rinku Singh: आईपीएल की तैयारी में लगे रिंकू सिंह नेट्स में प्रेक्टिस कर रहे थे. इस दौरान रिंकू ने गगनचुंबी छक्का जड़ा और गेंद सीधी बॉउंड्री में खड़े बच्चे के सिर पर जा लगी. हालांकि, बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आई. जिसकी भनक लगते ही रिंकू तुरंत उस बच्चे पास पहुंचे और उसका हाल चाल जाना पूछा. रिंकू ने उसे कोलकाता नाइट राइडर्स की टोपी भेंट की. इस दौरान केकेआर के कोच अभिषेक नायर भी मौजूद थे. रिंकू ने बड़ा दिल दिखाते हुए बच्चे को ऑटोग्राफ कर कैप भेंट किया. इससे उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे है. और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे है. Read more: https://newsplus21.com/rinku-singh-rinku-singh-who-was-practicing-in-the/
NEWSPLUS21.COM
Rinku Singh: नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे रिंकू सिंह ने जड़ा जोरदार छक्का, बच्चे को आई चोंट, अब सोशल मीडिया में हो रही जमकर तारीफ…
Rinku Singh: खेल डेस्क: IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारी शुरूकर दी है. कोलकाता नाइट राइडर्स के फिनिशर रिंकू
0 Yorumlar 0 hisse senetleri 0 önizleme
Sponsorluk